जिले के बारे में
भागलपुर बिहार के दक्षिणी क्षेत्र में स्थित है। यह बिहार के सबसे पुराने जिलों में से एक है और गंगा बेसिन में समुद्र तल से 141 फुट ऊपर स्थित है। यह शहर 2569 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैला हुआ है। यह 25° 07′- 25° 30′ उ अक्षांश और 86° 37′ – 87° 30′ पू देशांतर के बीच स्थित है|भागलपुर जिला बिहार के मुंगेर, खगड़िया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और बांका जिलों तथा झारखंड के गोड्डा और साहबगंज जिलों से घिरा है।
भागलपुर जिला में कुल तीन(३) अनुमंडल है :- भागलपुर सदर, कहलगांव और नवगछिया|